बोरसी की आग से चारपायी पर सोई वृद्धा की जलकर मौत
जौनपुर जनपद के रामपुर बाजार मे शनिवार की भोर में बोरसी की आग से चारपाई पर सोई वृद्धा की झुलसने से मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में मातम छा गया। परिजनों के अनुसार गुलाब देई (85) रात में सोने से पहले चारपाई के नीचे ठंड से बचने के लिए बोरसी में आग रख कर सोईं। भोर में जब परिजनों की नींद खुली तो उनकी झुलसकर मौत हो चुकी थी। थानाध्यक्ष रामपुर दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।