जौनपुर जनपद के सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के हरिहरपुर रेलवे क्रासिंग पर लगे रेलिंग से टकराकर शनिवार की सुबह फूलचंद्र निषाद (35) निवासी पटखौली हरेसा थाना चांदा जिला सुल्तानपुर की मौत हो गई। फूलचंद निषाद अपने मामा के घर महरागंज गए थे। लौटते समय हादसे का शिकार हो गए। उनके साथ बाइक पर बैठे श्रीराम गौतम को भी चोटें आई हैं।