जौनपुर जनपद के जौनपुर सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह ने शनिवार को वाजिदपुर स्थित आदर्श डायग्नोस्टिक सेंटर की जांच की। मानक के विपरीत संचालन पर डायग्नोस्टिक और भूतल में चल रहे सिटी स्कैन व पैथालॉजी सेंटर को सील कर दिया। सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह ने बताया कि वाराणसी के सिगरा निवासी आशीष कुमार चट्टोपाध्याय ने डीएम के यहां शिकायती की थी कि वे रेडियोलाजिस्ट हैं। उनकी जानकारी के बिना उनके नाम से आदर्श डायग्नोस्टिक सेंटर संचालित किया जा रहा है। संचालक ने सीएमओ आफिस के कर्मचारियों की मिलीभगत फर्जी तरीके से पंजीकरण कराया है। इसी आधार पर डिप्टी सीएमओ डॉ. राजीव यादव के साथ छापा मारा गया और केंद्र को सील करा दिया गया। आदर्श डायग्नोस्टिक सेंटर की संचालक निशा सिंह ने बताया कि इस संबंध में सीएमओ कार्यालय को छह अक्तूबर को पत्र दिया गया था, जिसमें कहा गया था कि डॉक्टर की अनुपस्थिति के कारण अल्ट्रासाउंड नहीं किया जा रहा है।