ससुराल में आए युवक का पोखरे में मिला शव
जौनपुर जनपद के केराकत कोतवाली क्षेत्र के पेसारा गांव में बृहस्पतिवार को एक पोखरे में एक युवक का शव उतराया हुआ मिला। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की। आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के कुड़िहर गांव निवासी सुरेंद्र की ससुराल केराकत थाना क्षेत्र के पेसारा गांव में है। दीपावली के दिन वह ससुराल आया था। उसी दिन शाम को ससुराल से वह यह कहकर बाइक लेकर निकला कि थोड़ी देर में आ रहे हैं। उसके नहीं आने पर ससुराल के लोगों ने उसे ढूंढा। उसकी बाइक शराब की दुकान के पास मिली। बृहस्पतिवार को सुबह सूचना मिली कि एक शव पोखरे में मिला है। ससुराल के लोगों ने जाकर देखा तो शव सुरेंद्र का था। सुरेंद्र के बड़े भाई सुनील ने पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक केराकत संजय वर्मा ने बताया कि युवक शराब का आदी था। अत्यधिक शराब पीने के कारण डूबने से मौत होने की आशंका है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।