मनरेगा कार्यों में हुए घोटाले की जांच करने पहुंचे डीडीओ
जौनपुर जनपद के धर्मापुर ब्लॉक के कबीरूद्दीनपुर गांव निवासी संजीव राय ने प्रार्थना पत्र देकर गांव में कराए गए मनरेगा कार्यों की जांच कराने की मांग की थी। बृहस्पतिवार को डीडीओ बीबी सिंह गांव में पहुंच पड़ताल की। फिलहाल जांच अभी आगे भी जारी रहेगी। कबीरुद्दीनपुर गांव निवासी संजीव राय ने 14 सितंबर 2022 को डीएम मनीष वर्मा को हलफनामा देकर गांव में कराए गए मनरेगा कार्यों में भारी अनियमितता बरते जाने की शिकायत की थी।
डीएम के निर्देश पर डीडीओ बीबी सिंह ने गांव के प्राथमिक विद्यालय पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। डीडीओ बीबी सिंह ने बताया कि नाली निर्माण कार्य का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजा गया है। स्थलीय निरीक्षण किया गया है। अभी जांच का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। अगले दिन भी जांच होगी। जांच पूरी कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी जाएगी।