पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत
जौनपुर जनपद के केराकत कोतवाली के मनियरा मोड पर मंगलवार की सुबह पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर एक की मौत व दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया पुलिस पिक अप को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी।गौरतलब हो कि मनीष पुत्र प्रेम विश्वकर्मा उम्र 27 वर्ष व सोनू पुत्र अशोक उम्र 14 वर्ष मगलवार की सुबह अपने घर तरियारी से केराकत बाजार करने आ रहा है कि जैसे ही मनियरा मोड से केराकत की तरफ मुड़ा की केराकत से आ रही पिकअप से जोरदार टक्कर हो गई।टक्कर इतना भयानक था कि दोनो बाइक सवार रोड पर गिरकर छटपटाने लगे टक्कर की आवाज सुन आस पास के लोगो की भीड़ इकठ्ठा हो गई भीड़ से किसी ने पुलिस को घटना से अवगत कराया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक केन्द्र केराकत लाई दोनो की स्थिति गंभीर देख डॉक्टरो जिला अस्पताल रिफर कर दिया।पुलिस पिकअप को कब्जे लेकर जांच पड़ताल कर रही है मिली सूचना के अनुसार सोनू की रास्ते में ही मौत हो गई व मनीष की स्थिति गंभीर देख ट्रामा सेंटर वाराणसी रिफर कर दिया गया।घटना की जानकारी होते ही परिवार के लोगो का रो रो कर बुरा हाल है।