जौनपुर स्थित नव दुर्गा मंदिर के प्रांगण में प्राथमिक शिक्षक संघ 1160 की मासिक बैठक का आयोजन हुआ I बैठक की अध्यक्षता प्रादेशिक महामन्त्री /जिला अध्यक्ष जौनपुर अनिल यादव ने की उन्होंने कहा कि “शिक्षकों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुरानी पेंशन बहाल हो। शिक्षकों के अंत:जनपदीय स्थानांतरण में पारस्परिक स्थानांतरण भी जोड़ा जाए, अन्तरजनपदीय स्थानांतरण शीघ्र शुरू किया जाय। शिक्षकों के वेतन से सन् 2014 से बीमा के नाम पर कटौती के पैसों की वापसी हो। बैठक का संचालन जिला मंत्री भानु प्रताप राव ने किया। बैठक में जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष कप्तान सिद्धांत,जिला उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष बृजेश निगम, प्रादेशिक प्रचार मंत्री संतोष निषाद, बदलापुर अध्यक्ष उमेश चंद्र मिश्र, बदलापुर मंत्री /प्रदेश उपाध्यक्ष राय साहब यादव, महराजगंज अध्यक्ष उमानाथ यादव, जलालपुर अध्यक्ष योगेश सरोज, पूर्व यूटा मंत्री सच्चिदानंद यादव, आशीष यादव ‘लोहिया ‘, गौरव यादव, आलोक यादव, कृष्णन, प्रदीप यादव द्वय सहित सैकड़ों शिक्षक शामिल हुए।