बदलापुर में ‘सेव अनमय’ मुहिम के तहत घनश्यामपुर बाजार मे स्थित श्री बजरंग इंटर कॉलेज और सिंगरामऊ के राजा हरपाल सिंह इण्टर कालेज में वानर सेना ने अभियान चलाया गया। संगठन के दिव्य प्रकाश सिंह ने प्रार्थना स्थल पर और कक्षाओं में जाकर बच्चों से आर्थिक मदद की अपील की।

छात्रों ने सुलतानपुर के आठ महीने के नन्हे अनमय को बचाने के लिये आर्थिक सहयोग करने का जुनून देखने को मिला। कुछ छात्रों ने अनमय बचाओ पोस्टर पर लगे बारकोड को स्कैन कर खाते में इलाज के लिए पैसे भेजे। दिव्य प्रकाश सिंह ने कहा कि एक सप्ताह के अथक प्रयासों से ही हम सभी ने 1 करोड़ की धनराशि इकट्ठा कर ली है। बाकी की धनराशि को इकट्ठा करने के लिए प्रयास को सोलह गुना बढ़ाना होगा। जन-जन को जागरूक करते हुए हर घर से मदद की गुहार लगानी होगी।
