जौनपुर : लूट की मोबाइल व कैस के साथ तीन गिरफ्तार
जौनपुर जनपद के मछलीशहर कोतवाली पुलिस ने एक मोबाइल फोन और 2250 रुपए नगद के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। मोबाइल लूट की थी। एसआई अखिलेश यादव और सैय्यद जाफर हसन रिजवी वाहन चेक कर रहे थे कि एक बाइक पर सवार संदिग्ध तीन युवक आ गए। रोककर पूछताछ शुरू की गई तो उन्होंने अपना नाम संघप्रीय गौतम निवासी सरायकालीदास थाना माडियाहूं ,रोहित गौतम निवासी चकनारायनपुर,थाना बरसठी, अमन गौतम निवासी बनसफा,थाना सिकरारा बताया। तलाशी लेने पर एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। साथ ही 2250 रुपया नगद राशि मिली। सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि बरामद फोन अनिल कुमार पांडेय का है जिसे वारी नहर पुलिया से जुलाई में लूट लिया था। उक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।