जौनपुर : भगवान श्रीराम पर अशोभनीय टिप्पणी करने और पूर्व भाजपा विधायक पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने के मामले में पुलिस ने सपा विधानसभा अध्यक्ष समेत तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला जौनपुर के चंदवक थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने एससी एसटी एक्ट और आईटी एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में बरइछ गांव के निवासी दिनेश पांडे ने पुलिस को तहरीर दी थी। भगवान श्रीराम का नाम लेकर गाली गलौज करने के साथ ही धमकी देने और BJP के पूर्व विधायक दिनेश चौधरी के विरुद्ध जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अभद्र, अमर्यादित व अशोभनीय टिप्पणी करने के आरोप में सपा के विधानसभा के अध्यक्ष नीरज पहलवान सहित तीन लोगों के विरुद्ध चंदवक पुलिस ने आइपीसी की धारा 295A, 504, 506, 500, 120B, एससी एसटी एक्ट की धारा 3(1)(द) व आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
मामले में बरइछ गांव के निवासी दिनेश पांडेय ने पुलिस को तहरीर दी थी। तहरीर में आरोप था कि गोबरा गांव के निवासी सपा के विधानसभा अध्यक्ष नीरज पहलवान ने सोशल मीडिया पर भगवान श्री राम का नाम लेते हुए गालियां दी और आरपार की लड़ाई लड़ने को कहते हुए धमकी दी। साथ ही उनके शह और उकसाने पर शिवम नारद यादव पड़सौड़ी और जगपत यादव निवासी नरहन ने पूर्व विधायक दिनेश चौधरी के लिए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अभद्र अमर्यादित व अशोभनीय टिप्पणियां की जिससे उनकी राजनीतिक और सामाजिक क्षति हुई।