पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, नकदी सहित चोरी के माल बरामद
जौनपुर जनपद के सरपतहा थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में रविवार को मुखबिरी के द्वारा सूचना पर उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद सिंह मय हमराह हेडकांस्टेबल पवन कुमार, हे0का0 चन्दन सिंह, कां0 आशु कुमार थाना सरपतहां जौनपुर द्वारा सुइथाकला नहर पुल के पास से दो अभियुक्त 1. राम सिंह चौहान पुत्र मुन्ना लाल चौहान निवासी सवायन चौहान का पूरा थाना सरपतहां जौनपुर, 2. रंजीत राजभर पुत्र राम दुलार निवासी रामसिंह का पूरा सवायन थाना सरपतहां जौनपुर को थाना क्षेत्र में घटित 05 सीरियल चोरी की घटनाओं में चोरी गये भारी मात्रा में लैपटॉप, प्रिंटर, कैमरा, आईफोन, मोबाइल फोन आदि के साथ तथा इनके द्वारा चोरी की इलेक्ट्रॉनिक सामानों के क्रेता रुधौली बाजार स्थित देवी प्रसाद पुत्र सुक्खु बारी निवासी रुधौली थाना सरपतहां जनपद जौनपुर को मानीटर व डीबीआर के साथ गिरफ्तार कर आवश्क कार्यवाही उपरन्त अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।