चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षो मे मारपीट, गोली चलाने का आरोप
जौनपुर जनपद के रामपुर ब्लाक प्रमुख के खिलाफ पड़े बीते दिनों अविश्वास प्रस्ताव के प्रार्थना पत्र के बाद इलाके में राजनीतिक गहमागहमी तेज हो गई है। इसी बीच बुधवार की शाम सुरेरी थाना क्षेत्र के करौदी कला गांव में राजनीति किसी बात को लेकर दो पक्षों मारपीट हो गई। साथ ही गोली चलने की सूचना पुलिस तक पहुंची। हालांकि पुलिस गोली चलने की घटना से इनकार रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक सुरेरी थाना क्षेत्र के करौदी कला निवासी रमन सिंह द्वारा थाने पर सूचना दी गई कि कुछ लोग असलहे के साथ मुझे धमकाने का प्रयास कर रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस एक क्रेटा गाड़ी के साथ तीन युवकों को हिरासत में लेकर थाने पर पहुंची और तलाशी के दौरान एक लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद हुआ।
वहीं पुलिस दोनों पक्षों को थाने पर ले आकर आवश्यक पूछताछ में जुटी हुई है। सूचना पर दोनों पक्षों के लोग भी बड़ी संख्या में सुरेरी थाने पर पहुंच गए। वही घटना के बाद से ही सुरेरी थाने पर कई घंटों तक पंचायत चलती रही, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। हालांकि किसी पक्ष द्वारा थाने पर कोई तहरीर नहीं दी गई।
वहीं, इस संबंध में सीओ मड़ियाहूं अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शाम करीब पांच बजे फोन के जरिए सूचना मिली कि रमण कुमार सिंह उर्फ भीम पुत्र सुरेंद्र सिंह ग्राम करौदी कला थाना सुरेरी और निहाल सिंह पुत्र सभाजीत सिंह ग्राम दोमनपुरा थाना भदोही के मध्य आपस में विवाद हो गया है। रमन सिंह द्वारा शिव प्रकाश गिरी उर्फ पप्पू पुत्र अमरनाथ गिरी ग्राम सेरवा थाना कोतवाली भदोही को लाठी डंडे से मारपीट दिया गया है।
उसी गाड़ी में पूर्व प्रधान सुशील सिंह पुत्र राजनाथ सिंह ग्राम थाना सुरेरी भी थे, जिनके नाम से एक लाइसेंसी पिस्टल गाड़ी में मौजूद थी। मारपीट शुरू हुई तो निहाल सिंह द्वारा गाड़ी में बैठे बैठे अपने हाथ में लिया गया है, दोनों पक्षों को थाने पर लाया गया। पूछताछ की जा रही है। किसी प्रकार की कोई फायरिंग नहीं हुई है।