जौनपुर : छह माह पहले हरिलाल के बेटी की भी हुई थी हत्या
जौनपुर जनपद के शाहगंज थाना क्षेत्र के सबरहद गांव निवासी मृतक के पुत्र को छह माह पूर्व ट्रेन से ढकेलकर हत्या कर दिया गया था। जिसकी तहरीर पर कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज नही कर रही थी। इसी संबंध में मृतक कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया। इसी मुकदमे की पैरवी कर घर लौटते समय शाहगंज से बकुची नेवादा रोड स्थित पुलिया समीप अज्ञात बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
घायल मोहम्मद हासिम ने पुलिस के सामने आरोप लगाया कि सबरहद गांव के पूर्व प्रधान ने घटना की साजिश रचकर हम लोगों को बदमाशों द्वारा गोली मरवाया है। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने घटना की जांच की पहलुओं से कर रही है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया की घटना की जांच की जा रही है। अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है। हरिलाल की किसी से कोई अन्य दुश्मनी तो नहीं थी पुलिस इस पहलु पर भी जांच कर रही है।