जौनपुर जनपद के शाहगंज कोतवाली पुलिस ने रविवार को नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी युवक को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर किशोरी के साथ दुष्कर्म करने, उसका वीडियो बनाने और वायरल करने का आरोप है । पुलिस ने आरोपी का पॉक्सो समेत संबंधित धाराओं में दर्ज मुकदमे के आधार पर चालान न्यायालय भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी नाबालिग बेटी को ट्यूशन पढ़ाने वाले युवक सर्वेश पुत्र संजय श्रीवास्तव निवासी सबरहद ने नशीला पदार्थ खिलाकर बेटी के साथ दुष्कर्म किया।
महिला का आरोप था कि युवक ने आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो भी बना लिया था। कहीं शिकायत करने पर उसको वायरल करने की धमकी देता था। आरोपी ने सोशल मीडिया पर उसे वायरल भी कर दिया। पुलिस ने आरोपी सर्वेश को रविवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी सर्वेश पुत्र संजय श्रीवास्तव निवासी सबरहद को रविवार को उसके घर से गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया। उसके खिलाफ पॉक्सो, आईटी, दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक जनार्दन यादव और हेड कांस्टेबल दिवाकर यादव शामिल रहे।