जौनपुर जनपद के जिलाधिकारी ईशा दुहन के निर्देश पर अवैध शराब बिक्री, परिवहन व भंडारण के विरुद्ध जिले में अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए प्रशासन, पुलिस और आबकारी विभाग की कुल 5 संयुक्त टीमों का गठन किया गया है। अभियान में शराब के अवैध अड्डों के साथ ही सभी प्रकार के संदिग्ध स्थलों पर औचक दबिश व निरीक्षण किया जा रहा है।जिला आबकारी अधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि गठित टीमों की ओर से रोड किनारे स्थित ढाबों, ईंट भट्ठों, बंद पड़ी फैक्ट्रियों व उनके गोदामों पर निगरानी और दबिश दी जा रही है। कहा कि कोई भी अवैध शराब बिक्री, भंडारण व परिवहन की जानकारी दे सकता है। इसके लिए 9454465611, 9454466173, 9454466174, 9454466175, 9454466176, 8707511989 मोबाइल नंबर जारी किया गया है। सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा।