जौनपुर : पुलिस ने 13 गोवंश के साथ तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
जौनपुर जनपद के प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर देवानन्द रजक के मार्गदर्शन थाना मछलीशहर पुलिस टीम द्वारा बीती रात्रि सरकारी जीप से वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामप्रवेश कुशवाहा मय उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार यादव मय हमराही कर्मचारीगण देखभाल क्षेत्र करते हुए श्रीराम जानकी मन्दिर तिलौरा के पास से गुजर रहे थे कि मंदिर के पुजारी द्वारा वाहन रोकवाकर बताया गया कि उनकी मंदिर से 6 गोवंश को अज्ञात चोरों द्वारा कुछ देर पहले चोरी कर लिया गया। इस सूचना पर स्थानीय लोगों से पूछताछ करते हुए पुलिस बल ग्राम आलापुर अभियुक्त मनोज कुमार सरोज के घर हाते पहुँची, हाते का गेट बन्द था जिसे खुलवाया गया तो उसके अन्दर तीन व्यक्ति पुलिस वालों को देखकर चहार दिवारी कूद कर भागने का प्रयास किए। जिन्हे पुलिसबल द्वारा वहीं पकड़ कर नाम पता पूछते हुए हिकमत अमली से पूछताछ करने पर बतायें कि हम लोग छुट्टा गोवंश तथा मौका मिलने पर बंधे हुए गोवंश को चुराकर इसी हाते में बन्द कर देते है तथा इकट्ठा होने पर बंगाल/बिहार आने जाने वाले किसी ट्रक पर लादकर बेच देते है। मौके पर हाते में देखा गया तो कुल 13 गोवंश क्रूरतापूर्वक मुंह तथा पैर बंधा हुआ मिलें। इसी दौरान श्रीराम जानकी मंदिर के पुजारी रविन्द्र महाराज द्वारा अपनी गायों को पहचान लिया गया। अभियुक्तगण को जुर्म धारा 379, 411 भा0द0वि0 व धारा 3/5ख/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधि0 से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया। बरामद पशुओं को मौके पर ही श्री रामजानकी मंदिर तिलौरा के पुजारी रविन्द्र शिवराज की सुपुर्दगी में समक्ष गवाहान दिया गया तथा बरामद गोवंश की चिकित्सकीय परीक्षण भी करायी गयी। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 251/22 धारा 379, 411 भा0द0वि0 व धारा 3/5ख/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधि0 पंजीकृत कर अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
नाम पता अभियुक्तगण-
1. मनोज कुमार सरोज पुत्र स्व0 ओमप्रकाश सरोज निवासी ग्राम रामपुर थाना रामपुर जौनपुर।
2. सुरेश सरोज पुत्र जगलाल सरोज निवासी ग्राम वामी थाना पवारा जौनपुर।
3. शिवशंकर सरोज पुत्र सुरेश सरोज निवासी ग्राम वामी थाना पवारा जौनपुर।
विवरण बरामदगी-
11 गाय व 2 बैल कुल 13 गोवंश