जौनपुर जनपद के महराजगंज मे सोशल मीडिया पर युवती की फोटो लगाकर छींटाकशी करना और धमकी देना एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का फोटो फेसबुक व ट्विटर पर लगाकर उसकी सहेली का रिश्तेदार बदलापुर थाना क्षेत्र के मिरशादपुर निवासी एक युवक लगातार गलत कमेंट कर रहा था। इस मामले की शिकायत युवती ने पुलिस अधीक्षक से किया। 20 सितंबर को युवती बाजार गई थी। युवक ने उसके साथ छेड़खानी, मारपीट एवं धमकी दी। इस मामले में 27 सितंबर को युवती ने महराजगंज पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस ने युवक के विरुद्ध छेड़खानी व मारपीट का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।