नपुर: आधार प्रमाणीकरण के चक्कर में 59 हजार बुजुर्गों की लटकी पेंशनजौ
जौनपुर जनपद के जौनपुुर समाज कल्याण विभाग की वृद्धावस्था पेंशन योजना 59 हजार 397 लाभार्थियों की पेंशन आधार प्रमाणीकरण के फेर में फंस गई है। एक लाख 44 हजार पेंशनरों में से अब तक 84012 लाभार्थियों ने ही आधार प्रमाणीकरण कराया है। ये बुजुर्ग समाज कल्याण से लेकर ब्लॉक कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं।
हर तीसरे महीने में तीन हजार रुपये बुजुर्गों के खाते में भेजे जाते हैं। योजना में पारदर्शिता के लिए समाज कल्याण विभाग ने वृद्धावस्था पेंशन को आधार से जोड़ने की योजना बनाई है। अप्रैल माह से पेंशनरों के खाते को आधार से जोड़ा जा रहा है। पांच माह के प्रयास के बाद भी 59 हजार 397 पेंशनरों का आधार प्रमाणीकरण नहीं हो सका है। इससे उनकी पेंशन फंस गई है। लाभार्थियों की पेंशन खाते में नहीं आई वे अब ब्लॉक से लेकर समाज कल्याण कार्यालय तक चक्कर लगा रहे हैं।
समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह का कहना है कि आधार प्रमाणीकरण होने पर ही पेंशन की राशि खाते में जाएगी। जैसे-जैसे लाभार्थी प्रमाणीकरण करा लेंगे उनके खाते में पैसा चला जाएगा। बैंक पासबुक, आधार की फोटोकापी और मोबाइल नंबर समाज कल्याण विभाग के कार्यालय या ब्लॉक में जाकर जमा करके प्रमाणीकरण कर सकेंगे।