तमंचे के बल पर समूह संचालक से दो लाख की लूट
जौनपुर जनपद के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्दीकपुर स्थित मां दुर्गा जी विद्यालय के समीप तमंचा सटाकर बाइक सवार तीन बदमाशो ने समूह संचालक से दो लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। काफी प्रयास के बाद भी पुलिस बदमाशों का पता नहीं लगा सकी है। आस-पास के पेट्रोल पंपों पर लगे सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर सुराग तलाशा जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक भदोही के सुरियावां गांव निवासी साबिर अली यहां जगदीशपुर स्थित एक गैस एजेंसी पर काम करते हैं। साथ ही समूह भी चलाते हैं। समूह चलाने वाली महिलाएं जरूरत के समय उनसे रुपया लेती हैं और तय समय पर जमा भी करती हैं।
साबिर को कई महिलाओं से रुपये लेने थे। मंगलवार की शाम वह मां दुर्गा जी विद्यालय के समीप स्थित कांशीराम शहरी आवास परिसर में जा रहे थे। तभी बाइक सवार तीन की संख्या मे नकाबपोश बदमाशो ने तमंचा सटाकर बैग में रखे दो लाख रुपये लूट कर फरार हो गए।
पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। थानाध्यक्ष अवनीश राय मयफोर्स मौके पर पहुंच गए। काफी देर तक पुलिस ने इधर-उधर लुटेरों की तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद पुलिस आस-पास के पेट्रोल पंप व मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाशों को तलाशने में जुटी है।
बताते चले कि बीते वर्ष भी कुत्तुपुर स्थित किराना के थोक व्यवासायी के दुकान में घुसकर बदमाशों ने लूट की थी। घटना का फुटेज भी मिला, लेकिन पुलिस आज तक लुटेरों को पकड़ नहीं सकी है। इस संबंध मे थानाध्यक्ष अवनीश राय ने बताया कि समूह संचालक रुपयों की वसूली के लिए आया था। उन्होंने कहा कि तकरीबन एक लाख की लूट हुई है।