गश्त कर रहे होमगार्ड के जवान की सड़क हादसे में मौत
जौनपुर जनपद के चंदवक थाना क्षेत्र के बजरंग नगर बाजार में पैदल गश्त कर रहे होमगार्ड के जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई। अज्ञात वाहन व चालक पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
बताते चले कि लोहराखोर गांव निवासी थाने पर तैनात होमगार्ड के जवान 50 वर्षीय सुरेंद्र शर्मा मंगलवार की रात कांस्टेबल आशीष तिवारी के साथ बजरंग नगर बाजार में गश्त कर रहे थे। आशीष तिवारी बाजार के दूसरे छोर पर थे। चौकी के उत्तरी छोर पर 200 मीटर दूर गश्त कर रहे सुरेंद्र शर्मा को आजमगढ़ की ओर जा रहा चार पहिया वाहन धक्का मारते हुए निकल गया। सुरेंद्र शर्मा बुरी तरह से घायल हो गए। साथी पुलिस कर्मी उन्हे तुरंत सीएचसी ले गए। जहाँ डाक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए बीएचयू ट्रामा सेंटर भेज दिया। वहां भोर में इलाज के दौरान मौत हो गई। सीओ केराकत गौरव कुमार शर्मा ने थानाध्यक्ष रमेश कुमार के साथ दुर्घटना स्थल का निरीक्षण कर मातहतों को जरूरी निर्देश दिया। सुरेंद्र शर्मा तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। उनकी माता मेवाती देवी, पत्नी आशा देवी, तीनों पुत्रों पवन, पंकज व प्रदीप समेत अन्य स्वजन की आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।