जौनपुर जनपद के बक्शा थाना क्षेत्र के शिवगुलामगंज पुराने राजमार्ग रोड के समीप बृहस्पतिवार की शाम को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार पुत्र की मौत हो गई, जबकि मां गम्भीर रूप से घायल हो गई। शव को कब्जे में लेकर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है। क्षेत्र के बर्रेपट्टी गांव निवासी मोहम्मद शहजाद (25) अपनी मां अफसरी बानो के साथ बृहस्पतिवार की शाम बाइक से श्रीरामपुर बक्शा से वापस घर आ रहा था। घटनास्थल के समीप किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में शहजाद की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि अफसरी बानो गम्भीर रूप से घायल हो गईं।