बदलापुर। ग्राम प्रधानों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर बृहस्पतिवार को ब्लाक के मनरेगा सेल में तालाबंदी की और जमकर हंगामा किया। मिली जानकारी के मुताबिक प्रधान संघ अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने आरोप लगाया कि बीते दो महीने से ब्लाककर्मियों की कार्यप्रणाली से ग्राम प्रधान त्रस्त हैं। मनरेगा का भुगतान न होने से परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि 10 दिनों से खंड विकास अधिकारी गायब हैं, जिसके चलते मनरेगा से पक्के काम का भुगतान नहीं हो रहा है। उधर लेखाकार द्वारा बताया जाता है कि पक्के काम की आईडी अभी नहीं बनी है इसलिए भुगतान करना संभव नहीं है। इस अवसर पर बृजेश सिंह, घनश्याम मौर्य, चंदन तिवारी, लाल साहब यादव, जयप्रकाश यादव, ऋषि दुबे, राजू मिश्रा आदि उपस्थित रहे।