जौनपुर जनपद के मछ्लीशहर कोतवाली क्षेत्र के कांहापुर गांव निवासी गया प्रसाद गुप्ता ने बीती रात मुम्बई मे फांसी लगाकर जान दे दी। आरोप है कि पुलिस ने गैंगस्टर लगाने के नाम पर वसूली करती थी।
बता दे कि सिकरारा पुलिस ने 16 जुलाई को बाइक के कटे पार्ट के साथ उसकी दुकान से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। जमानत के बाद आरोपी मुंबई चला गया था। पिता का आरोप है कि सिकरारा पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर ने बेटे का मोबाइल, ट्रैक्टर की बैट्री और घरेलू सिलेंडर नहीं दिया। दबाव बनाया कि अगर दोबारा मांगोगे, तो दूसरे मुकदमे में फंसा दिया जाएगा। इसी वजह से बेटे ने आत्महत्या किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सिकरारा विवेक तिवारी ने कहा कि पुलिस ने कोई दबाव नहीं बनाया है। आरोप गलत है। वही अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि पुलिस ने नियम के अनुसार ही कार्रवाई की है। किसी के ऊपर कोई दबाव नहीं डाला गया है।