बदलापुर : आठवीं के छात्र को ब्लैकमेल कर ऐंठ लिए सवा दो लाख, वाट्सएप कालिंग कर बना लिए आपत्तिजनक वीडियो क्लिप
जौनपुर : फेसबुक के जरिये रिक्वेस्ट भेजकर मित्र बनाने फिर वाट्सएप पर अश्लील वीडियो काल कर क्लिप बनाकर ब्लैकमेल करने का धंधा तेजी से चल रहा है। आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक किशोर को फांसकर गिरोह ने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया है। डरे-सहमे किशोर से दो माह में 2.29 लाख रुपये ऐंठ लिया। पिता ने बदलापुर कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
कृषि विभाग में वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात तेजी बाजार के एक गांव के व्यक्ति का 14 वर्षीय पुत्र महराजगंज क्षेत्र के एक स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता है। गिरोह के झांसे में उक्त किशोर आ गया। वाट्सएप कालिंग कर आपत्तिजनक वीडियो क्लिप बनाने के बाद उसे इंटरनेट मीडिया में प्रसारित करने व पुलिस कार्रवाई की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। डरे-सहमे किशोर ने पिता के स्टेट बैंक बदलापुर शाखा के बैंक खाते से उन्हीं के फोन से गूगल-पे व फोन-पे के माध्यम से 30 जनवरी से 29 मार्च के बीच कई बार में जालसाजों के बताए खाते में 2,29,137 रुपये ट्रांसफर कर दिया।
पिता खाते से रुपये निकालने पहुंचे तो इतनी बड़ी राशि गायब देख पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने घर जाकर बेटे से पूछताछ की तो पूरा राज खुल गया। यह रकम जालसाज गिरोह के गुरतेज सिंह, विनोद कुमार पाठक, कुशल शर्मा व ज्योति शर्मा ने उसे ब्लैकमेल कर ऐंठे थे। उन्होंने उसी दिन पुलिस सर्विलांस सेल में शिकायत की। शुक्रवार को तहरीर दी। पुलिस धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।