जौनपुर जनपद के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के कौड़िया चौराहे के समीप वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को चोरी की चार बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने चालान न्यायालय भेज दिया। क्षेत्र के प्रयागराज मार्ग स्थित कौड़ियां चौराहे पर उपनिरीक्षक विजय सिंह गौड़, वरुणेन्द्र राय अपने हमराहियों के साथ वाहन चेक कर रहे थे। इस दौरान चोरी की दो बाइक के साथ खुटहन थाना क्षेत्र के कानामऊ गांव निवासी अर्जुन तिवारी पुत्र शेषनारायण तिवारी व भटपुरवा गांव निवासी धर्मेन्द्र उर्फ फौजी गौतम पुत्र स्व. तेज बहादुर पहुंच गए। वाहन का पेपर मांगा गया। पेपर नहीं दिखा पाए। कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि चोरी का वाहन है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने पूछताछ के दौरान बताया कि अर्जुन तिवारी के घर में दो और बाइक रखी है। जिसे पुलिस ने मौके पर जाकर बरामद कर लिया। दोनों के पास से तीन सुपर स्पेलेंडर व एक स्पेलेंडर प्लास बाइक बरामद की गयी। जिसमें एक रूदल यादव की बाइक है जो नगर के डाकखाना तिराहे से व दो तहसील परिसर से एक सप्ताह पूर्व चोरी हुई थी। दोनों आरोपितों के विरूद्ध धारा 411/414 के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान भेज दिया गया।