सड़क दुघर्टना में ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में तीन घायल
जौनपुर जनपद के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के प्रयागराज मार्ग पर लक्ष्मी टावर के समीप सड़क दुघर्टना में बाइक ट्रैक्टर की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। तीनों का प्राथमिक उपचार हुआ।
बताते चले कि बद्दोपुर गांव निवासी 19 वर्षीय सचिन पुत्र उदयराज बिंद अपने बाइक से गांव के ही दो युवकों 30 वर्षीय राजन पुत्र हुमेलाल 26 वर्षीय विजय पुत्र पन्नालाल के साथ अपने चाचा को अस्पताल से देख कर घर जा रहा था। प्रयागराज मार्ग स्थित लक्ष्मी टावर के समीप तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली में जा टकराया। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सचिन की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। लेकिन परिजन एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सचिन की हालत गंभीर बनी हुई है।