बदलापुर थाना क्षेत्र के देवरामपुर गांव में पानी टंकी के पीछे स्थित तालाब में वृहस्पतिवार को तीन दिनों से लापता वृद्ध का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक देवरामपुर गांव मे पानी टंकी के पीछे स्थित तालाब में गांव निवासी गंगादीन यादव (85) का शव वृहस्पतिवार को तालाब मे शव मिला। वह तीन दिन से लापता था।
ग्रामीणों के मुताबिक बकरी चराने के लिए कुछ बच्चे उक्त तालाब के पास गए हुए थे, जहां पानी में शव देख बच्चों ने शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए। शव को तालाब से बाहर निकालने के साथ ही पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक लिखा पढ़ी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।