प्रधान से पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
जौनपुर जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र के तेजी बाजार चौकी अंतर्गत सलामतपुर गांव निवासी ग्राम प्रधान से अलग-अलग नंबरों से व्हाट्सएप कॉलिंग कर पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने की धमकी देने पर स्थानीय पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अभी तीन आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक उक्त गांव के ग्राम प्रधान विनोद कुमार सोनी पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि एक माह पूर्व अज्ञात लोगों द्वारा मेरे मोबाइल नंबर पर चार नंबर से व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी जा रही थी। पैसा न देने पर जान से मारने की धमकी देने लगे ऐसे में डर वश किसी को यह घटना नहीं बताया नहीं।
पीड़ित ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस अकाउंट नंबर के आधार पर विकास जायसवाल और अक्षय उर्फ जैद को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ल ने बताया कि पीडि़त के तहरीर पर टीम गठित कर दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीन अन्य आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी होगी।