प्रतिमा स्थापित नही किए जाने पर नाराज कांग्रेसजनो ने किया प्रदर्शन
जौनपुर जनपद के खुटहन चौराहे पर स्थापित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की क्षतिग्रस्त प्रतिमा 23 दिन बाद भी नही लगवाए जाने से नाराज़ कांग्रेसजनों ने सोमवार को प्रदर्शन कर नाराजगी व्यक्त की।
पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा स्थल पर धरना-प्रदर्शन कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव को एक सूत्रीय ज्ञापन देकर पुनः प्रतिमा स्थापित कराए जाने की मांग की गई। थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया। जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि ट्रक की चपेट में आने से एक विक्षिप्त की भी मौत हो गई थी।
घटना के दिन ही थानाध्यक्ष से अविलंब नई प्रतिमा लगवाने का मांग की गई थी। इसके लिए आश्वासन भी दिया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और पकड़े गए ट्रक को भी चार दिन पूर्व छोड़ दिया गया। इस मौके पर विश्राम राम, परवेज अहम, राहुल श्रीवास्तव, विपिन शर्मा, प्रमोद सोनी, रत्नेश यादव, महेंद्र गौतम, नीरज अग्रहरि, मुहम्मद अली, अरुण प्रधान आदि मौजूद रहे।