एसडीएम सहित छह लोगो पर मारपीट का वाद दर्ज
जौनपुर जनपद के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने एसडीएम सदर, हल्का लेखपाल व चार सुरक्षा कर्मियों पर वाद दर्ज किया है। थाना लाइन बाजार से रिपोर्ट तलब की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक लाइन बाजार की वादिनी ने कोर्ट में धारा 156 (3) के तहत प्रार्थना पत्र दिया कि उसका उदय नारायण बनाम प्रेम कुमार मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है।
21 जुलाई को इसी मुकदमे की रंजिश रखते हुए अवैध कब्जा करने के लिए से हल्का लेखपाल हुसैनाबाद, एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल व उनके सुरक्षाकर्मी वादिनी के घर आकर जबरन मुकदमा उठाने की धमकी देने लगे। विरोध करने पर अभद्रता किए, मारा-पीटा तथा गालियां दीं। शोर पर लोग इकट्ठा हो गए तब सभी चले गए। थाना व पुलिस अधीक्षक को दरखास्त देने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई।