पीएम आवास में गड़बडी पर तीन ग्राम विकास अधिकारी निलंबित
जौनपुर जनपद के प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी के मामले में बुधवार को महराजगंज ब्लाक में तैनात तीन ग्राम विकास अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया। दो कर्मचारियों के खिलाफ उदासीनता बरतने के आरोप में विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई है। यह कार्रवाई मुख्य विकास अधिकारी सीलम साई तेजा ने जिला विकास अधिकारी बृजभान सिंह की संस्तुति पर की।बीडीओ महराजगंज द्वारा की गई जांच में ग्राम पंचायत डड़वा में 11 अपात्रों का चयन कर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासों के किश्त की धनराशि अपात्र लाभार्थियों खाते में भेजने का मामला सामने आया था। इसी तरह ग्राम पंचायत कल्याणपुर में आवास पात्रता सूची में दर्ज परिवारों के स्थान पर अन्य दो लाभार्थियों के खाते में धनराशि भेजने, ग्राम पंचायत भरथरी में आवास पात्रता सूची में दर्ज परिवारों के स्थान पर अन्य एक लाभार्थी के खाते में धनराशि भेजने का दोषी पाया गया। सीडीओ ने ग्राम विकास अधिकारी विद्याधर यादव, दिनेश यादव, आकाश सिंह को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की है। इसके साथ ही लेखाकार अजय कुमार श्रीवास्तव व सहायक विकास अधिकारी संजय राजभर को अपात्र लाभार्थियों के चयन में सेक सूची से मिलान न करने पर लापरवाही बरतने पर विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई करने के लिए विभागाध्यक्ष को पत्र लिखा है।