जौनपुर में थाने के आगे से चोरी हो गई थानाध्यक्ष की सरकारी गाड़ी, मचा हड़कंप
जौनपुर में अपराधी और चोर किस तरह बेखौफ हो गए हैं, इसका उदाहरण बुधवार को देखने को मिला. आम आदमी के वाहनों की चोरी और लूट की घटनाएं रोज होती हैं. सूत्र बताते हैं कि थानाध्यक्ष लाइन बाजार जिस सरकारी टाटा सूमो नंबर UP62AG 0420 से चलते थे, उसी सूमो को किसी ने बुधवार को थाने के सामने से उड़ा दिया. जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
घटना के बाद से पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुटी हुई है. लेकिन देर रात तक कुछ भी जानकारी नहीं मिल सकी. विभागीय सूत्रों के मुताबिक वाराणसी जिले के पिंड्रा बाजार तक गाड़ी की लोकेशन मिली थी, उसके बाद की लोकेशन जुटाने में पुलिस के कई अधिकारी और सर्विलांस टीम लगी हुई है. घटना को 24 घंटे होने वाले हैं, लेकिन अधिकारी मीडिया के सामने कुछ बोलने से कतरा रहे हैं.