जौनपुर जनपद के शाहगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में बुधवार की रात घर पर चढ़कर महिलाओं और बच्चों से मारपीट करने और हवाई फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक सिपाही सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
शेखवलिया गांव निवासी ओझा फिरत राम झाड़-फूंक के लिए बुधवार को रसूलपुर गांव निवासी राम लगन यादव के घर पहुंचा था। झाड़-फूंक के दौरान मामूली बात को लेकर रामलगन व उसके परिवार वालों से कहासुनी और विवाद हो गया। विवाद के बाद ओझा वहां से चला गया और रात करीब एक बजे स्कार्पियो सवार आधा दर्जन लोग राम लखन के घर पहुंचे और घर पर मौजूद महिलाओं व बच्चों के साथ मारपीट, तोड़फोड़, गालीगलौज की।
आरोप है कि इस दौरान साथ आए मनबढ़ों ने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की। इसी दौरान शोरगुल सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे तो फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। मामले में राम लखन की पुत्री की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अयोध्या जनपद में तैनात सिपाही दुर्गा प्रसाद, फिरत राम, जगराम, संदीप निवासी रसूलपुर व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।