बदलापुर : सल्तनत बहादुर इंटर कालेज में एक व दो नवंबर को आयोजित बदलापुर महोत्सव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने रणनीति तैयार कर ली है। जाम से निपटने के लिए एक नवम्बर की सुबह छह बजे से दो नवम्बर की मध्य रात्रि तक रुट डायवर्ट रहेगा। इस दौरान चार पहिया व भारी वाहनों का कस्बे में प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।
प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि सुल्तानपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को पुरानीबाजार स्थित बाग में, महराजगंज की तरफ से आने वाले वाहनों को विपणन गोदाम के पास, जौनपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को निरीक्षण भवन के बगल सरोखनपुर की बाग में तथा शाहगंज की तरफ से आने वाले वाहनों को एनपीएस पब्लिक स्कूल के मैदान में पार्क कराने के स्थान निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि दो दिनों तक सुल्तानपुर से जौनपुर तथा जौनपुर से सुल्तानपुर आने जाने वाले सभी वाहनों को फोरलेन बाईपास तथा प्रयागराज-शाहगंज मार्ग से आने-जाने वाले वाहनों को महराजगंज से वाया तेजीबाजार तथा राजाबाजार से अमरगढ़ होते हुए ढ़कवा की तरफ निकाला जाएगा। इस दौरान उक्त स्थानों पर।पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।