बदलापुर : सल्तनत बहादुर इंटर कालेज में आयोजित दो दिवसीय बदलापुर महोत्सव का शुभारंभ मंगलवार को होगा। तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार को विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व सीडीओ तेजा साईं सीलम के साथ स्थलीय निरीक्षण कर जानकारियां ली।
इस दौरान जिलाधिकारी ने मातहतों से कहा कि महोत्सव को सफल बनाने के लिए किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मंच, हेलीपैड, विवाह मंडप, अतिथि कक्ष, बैरिकेडिंग, पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया। कार्यक्रम के आयोजक विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने बताया कि मंगलवार को कार्यक्रम की शुरुआत 251 जोड़ों के सामूहिक विवाह के मुख्य अतिथि केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के आगमन से होगा। शाम 5 बजे से महोत्सव का शुभारंभ विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम के बीच आजमगढ़ के सांसद एवं भोजपुरी स्टार दिनेश लाल निरहुआ के द्वारा किया जाएगा। इस दौरान राज्यमंत्री समाज कल्याण असीम अरुण, गिरीश यादव सहित कई सांसद विधायक कार्यक्रम में शामिल होंगे। दूसरे दिन महोत्सव का शुभारंभ डिप्टी सीएम बृजेश पाठक करेंगे। इस दौरान परिवहन मंत्री, दयाशंकर सिंह, आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु,जल शक्ति मंत्री रामकेश निषाद, स्वतंत्र देव सिंह सहित कई विधायक सांसद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
महोत्सव में विभिन्न विभागों के 35 स्टाल लगाए जाएंगे। जिसमें लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। स्टाल बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, बिजली विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग,स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्यरूप से लगाया जाएगा।