खुटहन : महामहिम राज्यपाल के स्वागत में जुटी भीड़ में पाकेट मारो की पौबारह रही। भीड़ की सक्ल में जमा कार्यकर्ता जहां राज्यपाल के स्वागत के लिए एक दूसरे से आगे बढ़ने की होड़ में लगे रहे। वहीं मौके का फायदा उठाकर पाकेट मार ने धर्मेन्द्र मिश्रा का पर्स और प्रदीप यादव का पर्स तथा फतेहगढ़ गांव के प्रधान शिवजोर का मोबाइल उड़ा दिए। दोनों के पर्स में 48 सौ रूपए व आवश्यक कागजात थे।