जौनपुर जनपद के सुजानगंज थाना क्षेत्र के बखोपुर गांव निवासी 36वर्षीय विजय विश्वकर्मा तथा बौरई गांव निवासी 34 वर्षीय सुनील यादव दोनों को बीती रात अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे उनकी मौत हो गयी।दोनों युवक एक ही बाइक से पड़ोसी गांव चेती में किसी साथी के यहा तेरहवी से लौट रहे थे। शुक्रवार रात लगभग नौ बजे उक्त थाना क्षेत्र के धीरदास पुल के पास पीछे से आ रही कोई अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
सूचना पर पहुंचे गांव के प्रधान ललित यादव ने तुरंत परिजनों को सूचना देते हुए दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज पहुंचाया ।जहा डाक्टरों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल मौके पर पहुंची सुजानगंज पुलिस शव को कब्जे में लिया है ।