वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के स्नातक और परास्नातक की मुख्य परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के रिजल्ट अधूरे होने पर कुलपति ने प्रकरण को गंभीरता से लिया है। कुलपति निर्मला एस मौर्य ने परीक्षा नियंत्रक से अधूरे रिजल्ट को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि जल्द सुधार न होने पर जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा।अधूरे रिजल्ट के लिए परीक्षा नियंत्रक से मांगा स्पष्टीकरण:25 हज़ार छात्रों का रिजल्ट रुका, प्रैक्टिकल नंबर न आना बना मुख्य कारण
जौनपुर8 घंटे पहले
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के स्नातक और परास्नातक की परीक्षा में लगभग 5.30 लाख छात्र पंजीकृत हैं। – Dainik Bhaskar
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के स्नातक और परास्नातक की परीक्षा में लगभग 5.30 लाख छात्र पंजीकृत हैं।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के स्नातक और परास्नातक की मुख्य परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के रिजल्ट अधूरे होने पर कुलपति ने प्रकरण को गंभीरता से लिया है। कुलपति निर्मला एस मौर्य ने परीक्षा नियंत्रक से अधूरे रिजल्ट को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि जल्द सुधार न होने पर जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा।
5 लाख 30 हज़ार छात्र पंजीकृत
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के स्नातक और परास्नातक की परीक्षा में लगभग 5.30 लाख छात्र पंजीकृत हैं। पूर्वांचल यूनिवर्सिटी प्रशासन का दावा है कि स्नातक के द्वितीय और तृतीय और पीजी की कक्षाओं के रिजल्ट को शत-प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। स्नातक प्रथम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर में कुल 2 लाख छात्र हैं। इनमें से लगभग 25000 छात्रों का रिजल्ट अधूरा रह गया है।
प्रैक्टिकल अंक नहीं भेजे गए
विभागीय सूत्र बताते हैं कि दरअसल प्रैक्टिकल का परिणाम नहीं आया है। निजी कॉलेज से प्रैक्टिकल के अंक ना भेजने के चलते रिजल्ट फंसे पड़े हैं। सहायक कुलसचिव ने बताया कि लगभग 25 हज़ार छात्रों का परिणाम अधूरा है। इनमें 20 हज़ार अनुपस्थित छात्र हैं।
तय होगी लापरवाही
पूरे मामले में कुलपति निर्मला एस मौर्य ने बताया कि स्नातक प्रथम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर के लगभग 25 हज़ार छात्रों का रिजल्ट रुका हुआ है इसके लिए परीक्षा नियंत्रक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। व्यवस्था में लगे लोगों की लापरवाही भी तय की जा रही है। उनके खिलाफ शासन को अवगत कराया जाएगा।
अब ऑनलाइन भेजे जाएंगे प्रैक्टिकल अंक
शैक्षणिक वर्ष 2022-23 की परीक्षा में परिणाम देरी से आने से हो रही दिक्कतों को देखते हुए अगले सेमेस्टर में प्रैक्टिकल ऑनलाइन भेजने की व्यवस्था की जा रही है। कुलपति प्रोफेसर निर्मला ने बताया कि कॉलेज में प्रैक्टिकल के लिए जो पर्यवेक्षक भेजा जाएगा उसके द्वारा प्रैक्टिकल परीक्षा कराने के तुरंत बाद रिजल्ट को ऑनलाइन फीड किया जाएगा। इस कार्य में आंतरिक परीक्षा और कॉलेज प्रशासन सहयोग करेंगे।