जौनपुर जनपद के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के शाहगंज-हाईवे पर स्थित एक रेस्तरा में ले जाकर किशोरी के साथ दुराचार किए जाने की शिकायत परिजनों ने शनिवार को एसपी से की। आरोप लगाया कि इसकी शिकायत पुलिस चौकी पर भी की गयी लेकिन सुनवायी नहीं हुई। इस बारे में जब थाना प्रभारी सुधीर कुमार आर्य से पूछा गया तो उन्होने इस तरह की घटना से इंकार किया। किशोरी का परिवार थाना क्षेत्र के एक गांव में किराए के मकान में रहता है। मां ने हिन्दुस्तान से बात करते हुए बताया कि उसने पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि 26सितम्बर को गांव का युवक उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर लखनपुर स्थित एक रेस्टोरेंट में ले गया। वहा उसके साथ दुष्कर्म किया। घर में किशोरी को न पाकर जब खोजबीन की तो बेटी के साथ युवक रेस्टोरेंट में दिखायी पड़ा। हम लोगों को देखते ही आरोपी मौके से भाग गया। पिता ने शीतला चौकियां पुलिस चौकी जाकर शिकायत की। लेकिन पुलिस ने अपशब्द कहते हुए भगा दिया।