जौनपुर: एसडीएम के संग एसीएमओ ने अस्पतालों पर की छापेमारी
जौनपुर जनपद बदलापुर_ एसडीएम डा. प्रदीप कुमार के नेतृत्व में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एससी वर्मा, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर डा. संजय कुमार दुबे की संयुक्त टीम ने बुधवार की देर शाम अवैध चल रहे अस्पतालों पर छापेमारी की। टीम सबसे पहले महराजगंज रोड स्थित बदलापुर क्रिटीकेयर पॉलीक्लिनिक पर पहुंचीं जहां ताला बंद था। आगे जयप्रभा बाल चिकित्सालय खुला पाया गया। छापेमारी के दौरान एक बच्चा भर्ती मिला। एसीएमओ ने जिसे तत्काल दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराते हुए अस्पताल तुरन्त बन्द करने की चेतावनी दिया। स्टेशन से चंद कदम पहले बंगाली दवाखाना पर टीम पहुंची तो वहां भी ताला बंद मिला। एसीएमओ ने चेतावनी दिया कि जब तक कोई अग्रिम आदेश नहीं होता है कोई भी अस्पताल का संचालक अस्पताल नहीं खोलेगा। अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी