जौनपुर : एक किलो 200 ग्राम गांजा संग गिरफ्तार
जौनपुर जनपद खेतासराय पुलिस ने बुधवार की देर शाम गोरारी में चेकिंग के दौरान एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से एक किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया।
थानाध्यक्ष युजवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वह गोरारी में शाम साढ़े छह बजे वाहन चेक कर रहे थे। इस दौरान लेदरही मोड़ पर एक संदिग्ध दिखाई दिया। तलाशी लेने पर उसके पास से गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम इम्तियाज उर्फ राजू पुत्र जान मोहम्मद निवासी लेदरही बताया।