जौनपुर: युवक को चाकू मार कर किया घायल
जौनपुर जनपद के गौराबादशाहपुर क्षेत्र के सुरैला गांव में की शाम कहासुनी के बाद बिहार के युवक ने गांव के ही युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। गांव के लोग आरोपी युवक को पकड़कतर पिटाई की।
मिली जानकारी के मुताबिक सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी भेजा और आरोपी युवक को थाने ले गई। गांव निवासी गोलू सिंह (26) किसी काम से गांव में गया था। तभी एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले बिहार के एक युवक से किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। बिहार के रहने वाले युवक ने चाकू से गोलू के पेट पर वार कर दिया। थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह का कहना है कि घायल को इलाज के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।