अमर्यादित टिप्पणी से आहत विधायक ने दी तहरीर
जौनपुर : सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी करने से आहत होकर विधायक तूफानी सरोज ने चंदवक थाने में थानाध्यक्ष को तहरीर दी। विधायक ने तहरीर में आरोप लगाया है कि क्षेत्र के बरइछ गांव निवासी दिनेश पांडेय उर्फ दीनू ने व्हाट्सएप पर अमर्यादित टिप्पणी की है मैं तीन बार सांसद व वर्तमान में विधायक हूं। उनकी टिप्पणी से मेरी राजनीतिक क्षति व मानहानि हुई है। विधायक ने कहा कि तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर प्रभावी कार्रवाई नहीं करती है तो मामले को विधानसभा में उठाया जाएगा। थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि विधायक ने तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएंगी। विधायक के साथ विधानसभा अध्यक्ष नीरज पहलवान, सुरेश यादव, सुबास यादव, घनश्याम सिंह, श्रवण यादव, बब्बल यादव भी थे।