जौनपुर : पिकअप के धक्के से छात्रा और शिक्षक की मौत, एक छात्रा गंभीर
जौनपुर जनपद के वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर लाइनबाजार थाना क्षेत्र में सिहीपुर शिव मंदिर के पास सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार पिकअप के धक्के से एक छात्रा और एक शिक्षक की मौत हो गई। एक छात्रा घायल हो गई। घटना के बाद पिकअप चालक पिकअप लेकर फरार हो गया। घायल छात्रा को पहले एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
मिली मुताबिक की जानकारी एक पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे जब स्कूल आते हैं तो किसी न किसी शिक्षक को साथ लगा दिया जाता है,। इसी तरह छुट्टी होने पर भी शिक्षक खड़े होकर बच्चों को सड़क पार करवाते हैं। बुधवार की सुबह स्कूल पहुंचे सादात बिंदुली निवासी शिक्षक सूरज यादव(35) बच्चों को सड़क पार करवाने के लिए सड़क के किनारे खड़े हो गए। कोई वाहन आता तो उसे रोककर बच्चों केे पार करवा रहे थे। इसी दौरान सिहीपुर गांव निवासी रमाशंकर यादव की दो पुत्रियां रिया(12) व प्रिया (14) पहुंची। उसी समय एक ट्रक आया तो सूरज ने ट्रक को हाथ देकर रोकवा दिया। जैसे ही दोनों छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए कहे कि तभी वाराणसी की तरफ से तेज रफ्तार एक पिकअप आया और ट्रक के बाएं तरफ से पार होने के चक्कर में दोनों छात्राओं को रौंद दिया। यह देख सूरज दौड़कर पिकअप को रोका चाहे, लेकिन चालक उनके ऊपर से चढ़ाते हुए फरार हो गया। इस हादसे में सूरज की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों छात्राओं को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान रिया की मौत हो गई। प्रिया को जिला अस्पताल भेज दिया गया। आस-पास के लोगों ने बताया कि घटना का कारण पिकअप चालक की मनमानी है। इस मार्ग पर अक्सर दुर्घटना होती है। यहां यदि अंडर पास का निर्माण करा दिया जाए तो दुर्घटनाएं कम हो जाएंगी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।