*जौनपुर:हौसला बुलंद अज्ञात बदमाशों ने बाजार में युवक को मारी गोली, हालत नाजुक,*
जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं थाना अंतर्गत क्षेत्र बेलवा बड़ेरी बाजार निकट अज्ञात दबंग बदमाशों ने एक युवक को सरेराह गोली मारकर हुए फरार। बदमाशों की गोली से घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद द्वारा 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां पर चिकित्सक द्वारा घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर नाजूक स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया। वहीं घटना के संबंध में बताया जाता है कि आशीष सरोज पुत्र संजय सरोज उम्र लगभग 22 वर्षीय निवासी ग्राम रामनगर द्वितीय सरोज बस्ती थाना मड़ियाहूं किसी काम से वह आज बृहस्पतिवार को मछलीशहर की तरफ जा रहा था कि बेलवा बड़ेरी बाजार के बीच में ही अज्ञात बदमाशों द्वारा उसे गोली मारकर मौके से फरार हो गए। उक्त घटना की सूचना पर मौके से पहुंची पुलिस ने घायल युवक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी जहां पर चिकित्सक द्वारा घायल युवक का प्राथमिक उपचार के बाद नाजूक हालत देखते हुए जिला अस्पताल के रेफर कर दिया। गोली की घटना के बाद पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन में जुटी हुई हैं।