जौनपुर : ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा।
जौनपुर जनपद: लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जेसीज चौराहे पर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में बृहस्पतिवार को प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद हॉस्पिटल में देर रात परिजनों ने हंगामा कर दिया। परिवार के लोग डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक
सिकरारा थाना क्षेत्र के रुकुमपुर निवासी अंकिता यादव को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था। डॉक्टर ने ऑपरेशन किया उसी दौरान हालत गंभीर हो गई। इसके बाद डॉक्टरों ने मरीज को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी ले जाने से पहले ही अंकिता की मौत हो गई। मौत का कारण खून की कमी बताया गया। उधर, हंगामा करने वाले परिजनों का आरोप था कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण ऐसी घटना हुई है। पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद लोग शांत हुए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार अखिलेश मिश्रा ने बताया कि देर रात मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।