जौनपुर : बाइक चोरी का मुकदमा नहीं लिखा तो लेखपालों ने किया थाने का घेराव
जौनपुर जनपद के शाहगंज तहसील परिसर से लेखपाल की बाइक चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज न करने पर को घंटेभर लेखपाल संघ ने थाने का घेराव किया। सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी नितीश कुमार के जब मुकदमा दर्ज कराया तब जाकर मामला शांत हुआ। उधर, नाराज लेखपालों ने थाना प्रभारी पर फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया।
मिली जानकारी के मुताबिक आंदोलन करने वाले लेखपालों ने बताया कि रोशन अली नगर के सुल्तानपुर रोड स्थित सुरिस गांव में रहते हैं और तहसील परिसर में लेखपाल के पद पर कार्यरत हैं। प्रतिदिन की तरह मंगलवार की सुबह अपाचे बाइक से तहसील परिसर में पहुंचे। लेखपाल सर्किल खुटहन के सामने बाइक खड़ी कर आफिस का कार्य करने लगे। शाम को जब घर जाने के लिए निकले तो बाइक मौके पर न देख दंग रह गए। इसकी लिखित सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। लेकिन कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज करने से इन्कार कर दी। इसबात से मायूस होकर लेखपाल ने इसकी शिकायत लेखपाल संघ के अध्यक्ष से की। संघ के अध्यक्ष ने मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रभारी निरीक्षक से कहा तो प्रभारी निरीक्षक ने लेखपाल से अभद्र व्यवहार करते हुए उन लोगों के खिलाफ ही फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी दे डाली। इससे नाराज सभी लेखपालों ने बुधवार की दोपहर अपना कामकाज बंद कर कोतवाली परिसर में पहुंचकर कोतवाली का घेराव करने लगे। लेखपालों ने मौके पर पहुंचे एसडीएम को प्रार्थनापत्र भी दिया। प्रभारी निरिक्षक सुधीर कुमार आर्या ने बताया तहसील परिसर से एक बाइक चोरी हुई थी। जिसके संबंध में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। इस मौके पर लेखपाल संघ के अध्यक्ष विकास सिंह, अशोक कुमार कुशवाहा, रणजीत सिंह, ऋतुराज चौधरी, रमेश बिंद, सत्येंद्र यादव, राकेश यादव, सनंदन भट्ट, राज केसरवानी, दूधनाथ आदि मौजूद थे।