जौनपुर जनपद के बदलापुर थाना अंतर्गत क्षेत्र सरोखनपुर गांव में बाइक सवार हौसला बुलंद बदमाशों ने मोबाइल दुकानदार को बनाया अपनी गोली का निशाना, दुकानदार पर दागी गोली हालत नाजूक। सूत्रों के हवाले से बताया गया कि सरोखनपुर बाजार स्थित शरद त्रिपाठी की मोबाइल की दुकान है जहाँ बुधवार की रात्रि लगभग 08:30 बजे पर बाइक सवार लोग आए और अपने मोबाइल फोन में शीशा लगवा कर बिना पैसा दिए जाने लगे तो दुकानदार ने पैसा मांगा तो वह लोग दुकानदार को गाली गलौज देते हुए उक्त दुकानदार को गोली मार दिया। हौसला बुलंद बदमाशों द्वारा दुकानदार को गोली मारकर अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार होकर बड़े आराम से फरार हो गए। उक्त घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। वही घायल व्यक्ति को आनन फानन में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसकी हालत नाजुक देख चिकित्सक द्वारा बेहतर उपचार के लिए वाराणसी रेफर किया गया। बदमाशों की गोली का शिकार व्यक्ति गांव के प्रधान चंदन कुमार त्रिपाठी का भाई बताया गया है।