घर से गहना लेकर भागी पत्नी, पति से बोली-अब रहूंगी प्रेमी के साथ
जौनपुर (jaunpur) जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की एक महिला ने एक लाख से अधिक का गहना व नगदी के साथ शनिवार को घर से भाग गई। काफी खोजबीन के बाद रविवार को पति को पता चला कि वह अपने प्रेमी के साथ गई है। किसी तरह फोन पर संपर्क किया तो पत्नी ने दो टूट कह दिया कि मैं अब प्रेमी के साथ रहूंगी।
मिली जानकारी के मुताबिक जलालपुर थाना क्षेत्र के निवासी एक गांव निवासी युवक प्राइवेट कंपनी में एरिया मैनेजर के पोस्ट पर तैनात है। उसने सात साल पहले शादी वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला से किया था। शादी के कई साल कोई संतान नहीं हुआ था।
इसी बीच उसके पत्नी का अपने ननिहाल के एक युवक से मोबाइल पर बातचीत करते पति को शक हुआ। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया था। आरोप है कि समझाने के बाद भी वह प्रेमी से बातचीत करती थी। इसी बात को लेकर दो साल पहले मारपीट कर पत्नी को मायके पहुंचा दिया था। करीब चार माह पहले पंचायत के बाद दोनों एक साथ रहने लगे थे।
लेकिन, कुछ दिनों बाद ही उसका प्रेमी बाजार में आकर मुलाकात करता था। इसकी जानकारी पति को हुई तो दोनों के बीच फिर तकरार हो गई और आए दिन पति और पत्नी में झगड़ा होने लगा।
इसी बीच शनिवार को पत्नी अपने प्रेमी के साथ मौका पाकर चली गई। पति का आरोप है कि रविवार को किसी तरह जब फोन पर उसे संपर्क किया तो वो बोली अब मैं अपने प्रेमी के साथ ही रहूंगी।