जौनपुर : चोरी के आभूषण व नकदी के साथ तीन गिरफ्तार
जौनपुर जनपद के कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच ने रविवार की रात संयुक्त कार्रवाई के दौरान तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चोरी के आभूषण, नकदी व भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है। तीनों के विरुद्ध 15 मुकदमे दर्ज हैं। सीओ सिटी जितेंद्र दुबे ने बताया पुलिस टीम पालीटेक्निक चौराहा स्थित कृषि भवन पार्क के पास संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान तीन चोर रवि चौहान ग्राम कठिरांव थाना फूलपुर वाराणसी, पिंटू उर्फ ठाकुर प्रसाद बिंद मियांपुर व सोहित सेठ कसेरी बाजार को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक चेन, दो अंगूठियां, एक जोड़ी पायल, 17700 रुपये व 11 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ। चोरी का मुकदमा कोतवाली में पूर्व में दर्ज था। कोतवाली व लाइन बाजार थानों में रवि चौहान के विरुद्ध दस, पिंटू उर्फ ठाकुर के विरुद्ध तीन व सोहित सेठ के विरुद्ध दो मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, निरीक्षक (अपराध) अशोक कुमार यादव, स्वाट प्रभारी एसआइ आदेश त्यागी रहे।